Former Delhi Government minister Kapil Mishra has taken another serious action against the MLA's of Aam Aadmi Party. Mishra recently filed case of attempt to murder against 3 AAP MLA's. At the same time he also said that it was Manish Sisodia's plan to beat him. Find out more in this video.
दिल्ली की मौजूदा सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. दरअसल मिश्रा ने पार्टी के तीन विधायकों पर हत्या की साज़िश का आरोप के तहत मामला दर्ज करवाया है. इतना ही नहीं बल्कि मिश्रा ने कहा कि उनपर हमला मनीष सिसोदिया के इशारे पर हुआ था.